नारनौल, 13 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय कुलताजपुर रोड स्थित एक बंद फैक्ट्री को आज चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर फैक्ट्री में से पुराने तार, स्क्रैप व जंगले आदि उखाड़ कर ले जा रहे थे। इस बीच सुबह वहां से गुजर रहे एक युवक ने उनको देख लिया। जब युवक ने उनको पकडऩा चाहा तो वे अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोडक़र भाग गए। जिस पर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के कुलताजपुर रोड पर सोनी फार्म हाउस के सामने एक फैक्ट्री काफी दिनों से बंद पड़ी है। इस बंद फैक्ट्री में से चोर आज सुबह चोरी करके समान बाइक पर ले जा रहे थे। इस बीच वहां से सुबह सैर करने गए श्याम सुंदर सोनी ने उन चोरों को देख लिया। श्याम सुंदर ने उनकी बाइक रूकवाई तथा पकडऩा चाहा तो वे बाइक को वहीं पर छोडक़र भाग गए। इसके बाद श्याम सुंदर सोनी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आसपास के लोगों ने जब फैक्ट्री को चेक किया तो पाया कि चोरों ने फैक्ट्री के किवाड़ जंगले, अन्य समान उखाड़ लिया था। वही चोर वहां से स्क्रैप व पुरानी तार भी चुरा ले गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।