नारनौल, 28 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय रेवाड़ी रोड पर महिंद्रा वर्क शॉप के सामने खड़ी गाड़ी से तोडफ़ोड़ करने के मामले में थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने एक और आरोपी विकास उर्फ घाटा वासी घाटाशेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी योगेश उर्फ बज्जर वासी गोद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में एक लोहे की रॉड बरामद की थी।
शिकायतकर्ता राजवीर वासी छापङा बीबीपुर नांगल चौधरी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि दिनांक 9 अक्टूबर को वह उसकी बुलेरो कैम्पर गाड़ी को महिंद्रा वर्क शॉप रेवाड़ी रोड नारनौल के गेट के सामने खङी करके गया था, गाड़ी की सर्विस करवानी थी। उसने बताया कि शाम के समय उसके पास महिंद्रा वर्क शॉप से टेलीफोन आया कि आप की गाड़ी को 3/4 लडक़ों ने कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से तोड़ फोड़ दिया और एक लडक़ा दोनों हाथों में कट्टे लिये हुआ था और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सूचना मिलते ही शिकायतकर्ता महिंद्रा वर्क शॉप के सामने पहुंचा और देखा कि गाड़ी के सारे शीशे तोड़ रखे हैं व कन्डक्टर साईड से खिङकी को कुल्हाड़ी से काट रखा था। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।