नारनौल, 28 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की नियत से बाईक चढ़ाने के मामले में सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद उर्फ चन्नी वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को नारनौल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी मारपीट की योजना बनाने में शामिल था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों मोहित उर्फ लंगड़ी, पंकज उर्फ घोड़ा वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा और अभिषेक उर्फ काली वासी दशमेश नगर नारनौल को पहले गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में पुलिस ने डंडा और लोहे की पाइप बरामद की थी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विपिन वासी मोहल्ला नलापुर ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दी थी, जिसमे उसने बताया कि 15 अप्रैल की शाम को वह बाईक से मौहल्ला मिश्रवाडा जा रहा था, जब वह भारती जिम के पास पहुंचा तो सामने गली में 4-5 लडक़े अपने हाथ में लोहे की रॉड और डंडे लिए खड़े थे। जिन्होंने उसको गली में रोककर उसके साथ मारपीट की, हाथ-पैर पर काफी चोटें मारी और मारने की नियत से उसकी कमर पर बाईक चढ़ा दी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों को देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की टीम ने एक ओर आरोपी विनोद उर्फ चन्नी को गिरफ्तार किया है।