नारनौल, 01 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना नांगल चौधरी के अंतर्गत आने वाले गांव मुलोदी के सरपंच पर रात के समय कथित रूप से जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने सरपंच की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस बारे में पीडि़त सरपंच ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक ज्ञात सहित तीन चार अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव मुलोदी के सरपंच प्रवीण कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह गांव का मौजूदा सरपंच है। कल रात को गांव के अमित ने उसके घर पर चार-पांच अन्य लोगों के साथ रात करीब 11 बजे हमला कर दिया। जब उन्होंने घर पर हमला किया तो वह अपनी पत्नी को लेकर अंदर चला गया। इस पर एक बार वे चले गए, लेकिन 10-15 मिनट बाद उन्होंने दोबारा से घर पर हमला किया तथा दरवाजा कूदकर अंदर आ गए। दरवाजे पर उन्होंने पत्थर बरसाए तथा उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सरपंच का आरोप है कि उन्होंने पत्थरों से उसके गेट और खिडक़ी भी तोड़ दिए। जब वह जान बचाकर भागने लगा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने डायल 112 पर फोन मिलाकर पुलिस बुला ली। इस दौरान वे बदमाश वहां से भाग गए। पीडि़त सरपंच ने बताया है कि इससे पूर्व भी उस पर किसी तरह का हमला हुआ था।