• Breaking News

    सवा नौ करोड़ में बनेगा नगर परिषद का नया कार्यालय भवन, एस्टीमेट भेजा

    नारनौल, 22 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अगर सरकार से मंजूरी मिली तो जल्दी ही स्थानीय नगर परिषद के नये भवन का कार्य शुरू हो सकता है। इसके लिए नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर निकाय विभाग को चार मंजिला कार्यालय भवन बनाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है, जिसका लगभग 9.25 करोड़ रुपये अनुमानित बजट रखा गया है। यह बजट स्वीकृत हो जाता है तो नगर परिषद के सारे कार्यालय एक छत के नीचे होंगे तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आमजन को भी इधर-उधर कार्यालयों में चक्कर काटने से राहत मिल सकेगी।
    उल्लेखनीय है कि शहर की सरकार को नगर परिषद का दर्ज़ा दिया जा चुका है, लेकिन इसके कार्यालय आज भी पुराने भवनों में ही चल रहे हैं। यह सारे कार्यालय एक परिसर में बने होने के बावजूद अलग-अलग टुकड़ों में बने हुए हैं। हालांकि बीच में एक नई बिल्डिंग तैयार की गई, लेकिन उसके द्वितीय फ्लोर पर नगर परिषद प्रशासक का कार्यालय बना हुआ है, जबकि प्रथम फ्लोर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण करने वाले कार्यालय का कब्जा है। इस कारण नगर परिषद चेयरमैन, कार्यकारी अधिकारी, सचिव, कार्यकारी अभियंता समेत विभिन्न शाखाएं अलग-अलग जगहों पर महज एक-एक कमरे के कार्यालयों में चल रहे हैं। खास बात यह है कि नगर परिषद परिसर में नगर पार्षदों के बैठने के लिए कोई कक्ष नहीं बनाया हुआ है और न ही विश्राम कक्ष बनाया गया है। जब भी पार्षदों की मीटिंग होती है, तब नगर परिषद की चेयरपर्सन कार्यालय को इस उपयोग में लिया जाता है। जो 31 नगर पार्षदों एवं नप अधिकारियों व स्टॉफ के बैठने के लिए अपर्याप्त होता है, लेकिन मीटिंग हॉल के अभाव में इस कार्यालय में ठसाठस कुर्सियां डालकर बैठकें की जाती रही हैं, जबकि नगर पार्षद मीटिंग हॉल निर्माण समेत नगर परिषद के नए कार्यालय भवन निर्माण की मांग कई बार प्रस्ताव में डाल चुके हैं, लेकिन वह प्रस्ताव महज फाइलों तक ही सीमित रह गए।
    गत 7 अक्टूबर को विभाग के निदेशक डा. यशपाल यादव ने नारनौल नगर परिषद का दौरा किया, तब नए भवन निर्माण की उम्मीदों को पंख लगे। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय परिसर देखने उपरांत नए भवन का नक् शा देखा तथा अधिकारियों को बजट एस्टीमेट बनाकर भेजने के दिशा-निर्देश दिए।
    परिसर में बना है मंदिर:
    नगर परिषद के एक भवन को छोडक़र सारे कार्यालय पुराने कमरों में चल रहे हैं। यह दो से चार कमरों के भवन अलग-अलग जगह पर बने हुए हैं। इन्हीं के बीच फायर ब्रिगेड कार्यालय के साथ मां दुर्गा का मंदिर बना हुआ है। विभागीय निदेशक ने गत 7 अक्टूबर के दौरे में इस मंदिर तथा साथ बने प्रशासकीय अधिकारी भवन को छोडक़र बाकी कार्यालयों को तोडक़र नई बिल्डिंग बनाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। नया भवन फायर ब्रिगेड की तरफ बनाने की संभावना है।
    आधुनिक सुविधाओं युक्त होगा नया भवन:
    नगर परिषद का नया भवन चार मंजिला होगा। इसमें आधुनिक सुविधा युक्त कार्यालयों की स्थापना की जाएगी। साथ ही एक बड़ा मीटिंग हॉल तैयार किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद चेयरमैन, पार्षद एवं अधिकारी एक साथ बैठ कर मीटिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही एक वीडियो कांफे्रंस हॉल भी तैयार किया जाएगा। बाकी कार्यालय भी एक ही छत के नीचे लाए जाएंगे, ताकि नगर परिषद आने वाले नागरिकों को इधर-उधर अलग-अलग बने कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े।
    इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सुंदर सिंह श्योराण ने बताया कि नगर परिषद का नया कार्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। नया भवन चार मंजिला होगा तथा इसमें मीटिंग हॉल एवं वीडियो कांफे्रंस हॉल समेत सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसका एस्टीमेट करीब 9.25 करोड़ का बना है।
    इस बारे में नपा चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने बताया कि परिषद का नया कार्यालय भवन बनाने की योजना को सिरे चढ़ाने के प्रयास जारी है। डायरेक्टर से बात हुई है। गत 7 अक्टूबर को निदेशक डा. यशपाल यादव ने दौरा किया था, तब यह मुद्दा उठाया था। अब नया प्रपोजल एवं एस्टीमेट बनाकर उन्हें भेजा गया है, जिसकी शीघ्र मंजूरी मिलने की संभावना है। नया भवन बनने पर अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी फायदा होगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs