नारनौल, 13 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अज्ञात लोगों ने स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में खड़ी एक बाइक को आग लगा दी। जिसके कारण बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस बारे में बाइक मालिक ने पुलिस को शिकायत भी दी है। बाइक नगर परिषद में कूड़ा उठाने के लिए लगाए गए टेंपो चालक की थी।
गांव नीरपुर निवासी देव बासु उर्फ देवा गांव के ही नितिन नामक व्यक्ति की बाइक रखता था। वह बाइक से गांव नीरपुर से नगर परिषद में आता था तथा यहां से वह टेंपो लेकर कूड़ा उठाने के लिए जाता था। गत दिवस भी वह बाइक लेकर नगर परिषद आया था। इसके बाद उसने अपनी बाइक नगर परिषद प्रांगण में खड़ी कर दी। बाइक को खड़ी करने के बाद वह अपना टेंपू लेकर काम के लिए निकल गया। इस दौरान उसकी बाइक को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। उसको जब इसकी सूचना लगी तो वह मौके पर पहुंचा तथा नगर परिषद के अन्य कर्मियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
इस बारे में बाइक रखने वाले देवा ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने शक जताया है कि नगर परिषद के ही किसी कर्मचारी द्वारा उसकी बाइक को आग लगाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।