नारनौल, 08 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली क्षेत्र के गांव कांटी में एक स्कूल संचालक के घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी को चोर चुरा ले गये। गाड़ी मालिक ने पुलिस को शिकायत देकर चोर का पता लगाने की मांग की है।
कांटी निवासी उमेद सिंह ने बताया कि मैं बीपीएस स्कूल का संचालक हूँ। मेरे पास इको गाड़ी है। अन्य दिनों की तरह रात को घर के सामने खडी करके सोया था। सुबह देखा तो गाड़ी गायब मिली। रात्रि को चोर चुरा ले गये। उन्होंने गाड़ी चोर को पकडऩे की गुहार पुलिस से लगाईं है।