नारनौल, 24 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने थाना अटेली के क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। युवक के पास दो देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं|
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा कांटी पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि विष्णु उर्फ घड़सी वासी बसई राजस्थान के पास अवैध हथियार है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खेड़ी गांव से आगे होटल के पास खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए नारनौल की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड की, वहां पर खड़ा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विष्णु उर्फ घडसी वासी बसई थाना मांढण बहरोड़ बतलाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना अटेली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।