नारनौल, 05 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय पीजी कालेज के पास स्थित अमृत धारा कालोनी में एक बंद मकान का ताला तोडक़र चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के झुंझुनू जिला के नया नगर निवासी इंद्राज ने पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि उसने नारनौल की अमृत धारा कालोनी (नजदीक नेताजी फार्म हाउस) में मकान बना रखा है। उसका लडक़ा दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। इसलिए वह बाहर रहता है। गत दिवस वह भी मकान के मेन गेट का ताला लगाकर अपने गांव नया नगर चला गया था। सुबह पड़ोसी ने देखा कि मेरे मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। इस पर पड़ोसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तथा मुझे भी बुला लिया।
जब वह मकान पर आया तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। सभी कमरों का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा है। उसने जब सामान चेक किया तो पाया कि मकान के अंदर एक कमरे में रखी एक सोने की चेन, सोने की एक जोड़ी टॉप्स व सोने की कान की बाली चोरों ने चुरा ली इसके अलावा चोर 3000 रुपए भी चुरा ले गए। पुलिस ने शिकायत लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।