• Breaking News

    पूर्व जज राकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने किया गांधी जी को नमन

    नारनौल, 02 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आज गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व सेशन जज राकेश कुमार यादव ने अपने अनेकों साथियों व कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद स्थित गांधी जी के स्मारक पर महात्मा गांधी जी को माला अर्पण कर उनके विचारों को याद किया। 
    इस मौके पर उन्होंने गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए बताया की गांधी जी के सादे जीवन और उच्च विचार के आचरण का देश के हर देशवासी को अनुसरण करना चाहिए । उन्होंने बताया की गांधी ने न केवल देश की आजादी की लड़ाई लड़ी बल्कि वे गांधी ही थे जिन्होंने प्रशासन के विकेंद्रीकरण पर भी जोर दिया और नगर निगम, पंचायती राज, इत्यादि स्थानीय निकायों को अधिक से अधिक ताकत देने की मांग उठाई। उन्होंने बताया की गांधी जी द्वारा दिए गए अनेकों सुझावों का अनुसरण आज देश ही नही अपितु यूरोप, अमरीका जैसे विकसित देश भी कर रहे हैं।
    इस मौके पर उनके साथ अधिवक्ता हरीश सैनी, डा नरेंद्र श्रीवास्तव, बलवंत यादव, रविंद्र गुप्ता, गोविंद दायमा, दिनेश जोशी, सरदार जसविंदर सिंह, सरदार हरशरण सिंह, अधिवक्ता अनिल कुमार, नंदलाल सैनी, डा राजेंद्र एवम नारनौल के अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs