नारनौल, 26 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) नांगल चौधरी के वार्ड नंबर 8 से एक शादीशुदा महिला अपने मायके से संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। महिला के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में शक जताया है कि उसकी बहन को सीकर जिला निवासी एक युवक कहीं भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी कस्बा के वार्ड नंबर 8 निवासी एक युवक ने बताया है कि उसकी 22 वर्षीय बहन शादीशुदा है। वह अपने मायके में ही रह रही थी। गत दिवस वह घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। इसके बाद उन्होंने कई जगह उसकी तलाश भी की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उसे शक है कि उसकी बहन को नीम का थाना राजस्थान का रहने वाला एक युवक भगा ले गया। पुलिस में दी शिकायत में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।