नारनौल, 27 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शादीशुदा महिलाओं के गायब होने का सिलसिला तेज हो गया है| लगभग हर तीसरे दिन एक महिला गायब हो रही है| आज भी ऐसे दो मामले नारनौल सदर थाना और कनीना थाना के अंतर्गत आने वालों गाँवों से सामने आये हैं|
सदर थाना अंतर्गत आने वाले गांव मोहनपुर से एक विवाहिता लापता हो गई। इस बारे में विवाहिता के ससुर ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव मोहनपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्रवधू गत दिनों घर से कहीं लापता हो गई। उसके लापता हो जाने के बाद उन्होंने अपने तौर पर पुत्रवधू को रिश्तेदारियों और अन्य जगहों पर तलाश किया, लेकिन उसकी पुत्रवधू का कहीं पर भी पता नहीं चला। तलाशी के दौरान ही उन्हें पता चला कि उनकी पुत्रवधू राजस्थान के पचेरी गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ कहीं पर चली गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पुत्रवधू की तलाश करने की मांग की है।
उधर कनीना थाने के तहत पडऩे वाले एक गांव से एक विवाहिता 24 अक्टूबर से
अचानक गायब हो गई। कनीना पुलिस में उसके पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज
करवाया है। पीड़ित ने कहा है कि 24 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे उसकी पत्नी
कपास चुनने के लिए गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। सभी रिश्तेदारी व गांव में देख
लिया गया है। उसके बयान पर कनीना पुलिस में विवाहिता के गुमशुदगी का मामला
दर्ज कर लिया है।