नारनौल, 13 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए पुलिस ने स्थानीय हुड्डा सेक्टर में पैदल मार्च निकाला। शाम के समय हुड्डा सेक्टर के मार्गों पर पुलिस प्रशासन दलबल सहित निकला। पैदल मार्च वीरवार शाम करीब 7 बजे थाना शहर नारनौल प्रबंधक निरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में हुड्डा के सभी मार्गों से निकाला। जिसमें शामिल महाबीर चौकी प्रभारी एसआई अश्वनी ने लोगों से अपील की कि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे। किसी भी प्रकार की पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो बेझिझक होकर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हमेशा सहयोग करेगी।
फ्लैग मार्च महाबीर चौक पुलिस चौकी से शुरू हुआ और हुड्डा सेक्टर के सभी मार्गों से होते हुए वापस महावीर चौकी पर समाप्त हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह मार्च निकाला गया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है और जो भी अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।