नारनौल, 24 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल के सदर थाना अंतर्गत आने वाले गांव गोद से एक विवाहिता घर से लापता हो गई। महिला की शादी को सात साल हो चुके हैं| महिला के पति ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के पास एक मोबाइल नंबर से कई बार कॉल आती थी। उसे शक है कि उसकी पत्नी कॉल करने वाले के साथ ही कहीं चली गई है।
गांव गोद निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी शादी 7 साल पहले राजस्थान के भिवाड़ी निवासी एक महिला के साथ हुई थी। गत दिनों उसकी पत्नी सुबह 10 बजे अपने घर जाने का नाम लेकर गई थी, लेकिन जब उसने शाम को अपने ससुर के पास फोन किया तो उसके ससुर ने कहा कि वह यहां पर नहीं आई। इसके बाद उसने उसकी कई जगह तलाश भी की, लेकिन वह कहीं पर नहीं मिली। शिकायत में बताया गया है कि उसकी पत्नी के पास एक मोबाइल नंबर से कई बार कॉल आती थी। उसे पूरा शक है कि उसकी पत्नी उस मोबाइल नंबर वाले युवक के साथ कहीं पर चली गई है। पुलिस में दी गई शिकायत में उसने कहा है कि उसकी पत्नी की तलाश की जाए।