नारनौल, 22 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव गुवानी से चोरों ने एक खेत के ट्यूबवेल पर लगी 700 फीट केबल चोरी कर ली। इससे किसान को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी कुआं पर लगी केबल चोरी करने के अनेक मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस इन चोरों का सुराग लगाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव गुवानी के विजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके कुएं से बिजली की केबल चोरी हो गई है। आज सुबह जब वह कुएं पर गया तो देखा कि मोटर का स्टार्टर नीचे गिरा हुआ था। जिसका 5 लीटर तेल भी बिखर गया था। उसने जब केबल चेक की तो उसे ऊपर केबल कटी हुई मिली। जब उसने केबल को खींचा तो शुरू में लगी हुई करीब 10 फुट केवल ही मिली। कुएं में मोटर के साथ लगी केबल उसको नहीं मिली। जिसके कारण उसका अब खेत में सिंचाई का काम भी बीच में रुक गया। इससे उसको आगामी फसल लेने में भी काफी परेशानी होगी। उसने बताया कि इसकी वजह से उसे 30 हजार रुपए का नुकसान भी हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी चोरी हुई केबल दिलाने की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।