नारनौल, 04 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि स्कूल वैन से उतार कर छात्रा का अपहरण कर ले गए| छात्रा गांव बारड़ा से डालनवास के निजी स्कूल जा रही थी, जहाँ वह ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है| बदमाश तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे। आरोप है कि बदमाश स्कूल वैन की चाबी और चालक का मोबाइल भी छीनकर ले गए। पीड़िता के पिता ने सतनाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बारड़ा निवासी जोगेन्द्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे उनकी बेटी स्कूल वैन क्रूजर गाड़ी में सवार होकर डालनवास स्थित नालंदा स्कूल जा रही थी। गाड़ी का चालक जोगेन्द्र पुत्र जागेराम था और जैसे ही स्कूल वैन बारडा के बस स्टैंड के पास पहुंची तो कुछ अनजान बदमाशों ने उनकी वैन के सामने तीन गाड़ियां लगा दी। उनमें से दो महिला और एक आदमी ने उतरकर वैन से उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। इन गाड़ियों की नंबर प्लेट पर मिट्टी पोत रखी थी। बदमाश चालक जोगेन्द्र की गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन भी छीन ले गए।
पुलिस ने पिता की शिकायत की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज करके कई जगह छापेमारी की, किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली थी| उधर क्षेत्र में स्कूल वैन से छात्रा के अपहरण का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा|