• Breaking News

    क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास करवाने की सोच, जान रहे समस्याएं : राव सुखबिन्द्र

    नारनौल, 02 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने अपने जन-संपर्क अभियान के तहत गाँव ताजीपुर का दौरा कर लोगों की समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए भरोसा दिलवाया| गाँव में पहुँचने पर राव सुखबिन्द्र सिंह का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया | गाँव के बुजुर्ग बिशम्बर दयाल ने ग्रामीणों की ओर से पगड़ी पहनाई| 
    ग्रामीणों ने बताया कि गाँव से बाहर बसे लोगों को ट्रांसफार्मर न लगने के कारण बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही, यदि ट्रांसफार्मर लग जाए तो उन लोगों को भी घरेलु बिजली मिल जाएगी जो गाँव के बाहर मकान बनाकर रह रहे हैं|
    राव सुखबिन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिलना चाहिए| अगर गाँव में ऐसी कोई समस्या है तो वे ग्रामीणों की आवाज़ उठाएंगे और समाधान का प्रयास करेंगे| उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने और क्षेत्र का योजनाबद्ध ढंग में चरणबद्ध तरीके से विकास करवाने की सोच को लेकर ही उन्होंने जन संपर्क अभियान चलाया हुआ है| जिसमें वे विभिन्न गाँवों की समस्याएँ पता कर रहे हैं, ताकि उनके समाधान का प्रयास किया जा सके| 
    इस अवसर पर अत्तरसिंह, लीलाराम, मुकेश, मुंशी राम, राम किशन, शंकर लाल, शीशराम, वेदप्रकाश, यादराम, बिशम्बर दयाल सहित काफी संख्या में बुजुर्ग और ग्रामीण उपस्थित थे| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs