• Breaking News

    चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

    नारनौल, 08 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    चोरी की बाइक खरीद कर प्रयोग कर रहे आरोपी को सीआईए नारनौल की टीम ने थाना निजामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर रैड कर चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया। बाईक जुलाई माह में रेवाड़ी के थाना मॉडल टाउन क्षेत्र से चोरी हुई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश वासी ताजीपुर थाना निजामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी राजस्थान के बहरोड़ क्षेत्र से छह हजार में बाइक खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद चोरी की बाईक को जब्त कर लिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान नई अनाज मण्डी के सामने धोलेडा सडक़ नारनौल के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुरेश कुमार निवासी ताजीपुर थाना निजामपुर के पास एक चोरी की मोटरसाइकिल है और वह धोलेडा व ताजीपुर रोड पर खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा जा सकता है। टीम ने सूचना के आधार पर बतलाए हुए स्थान पर रैड की, जहां पर एक नौजवान लडका बिना नम्बर प्लेट की बाइक सहित खड़ा मिला। जिसको काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेश कुमार उपरोक्त बतलाया। जिससे मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। मोटर साइकिल के चेचिस व इंजन नम्बर से पता लगाया कि बाईक रेवाड़ी से चोरी हुई थी, जिस का थाना माडल टाउन रेवाडी में मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत थाना निजामपुर में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व चोरी की बाइक को जब्त कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs