• Breaking News

    मर्डर के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 04 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अटेली क्षेत्र में मर्डर के मामले में थाना अटेली और सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सोमबीर वासी भौड़ी और संदीप वासी ढाणा पचेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कल गांव भौडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान पूछताछ में वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी व हथियार बरामद किए जाएंगे।
    एएसपी प्रबिना पि ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिकायतकर्ता नरेश ने थाना अटेली में नामजद के खिलाफ उसके बेटे की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि शिकायतकर्ता ने एक पिकअप गाड़ी आरोपित संजीत से खरीदी थी, जिसपर आरोपित संजीत ही ड्राइवर था और एक बुलेरो कैम्पर गाड़ी आरोपित संजीत के माध्यम से किराए पर चलती थी। आरोपित संजीत ने दोनों गाडिय़ों को किसी ओर को बेच दिया था। शिकायतकर्ता के बेटे मृतक अमित को इस बात का शक हो गया था। इस बात का पता आरोपियों को लग गया और आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने साजिश रचकर 28 सितंबर को सतनाली के गांव नावा के पास वारदात को अंजाम दिया था।
    शिकायतकर्ता नरेश कुमार वासी ढाणी हरसुख भोडी ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती बाडी का कार्य करता है। उसके पास एक गाडी पिकअप व एक बुलेरो कैम्पर है। जिनको संजीत वासी भोडी के माध्यम से किराये पर चलाता है। 28 सितंबर शाम को करीब 7/8 बजे उसके घर पर संजीत वासी भोडी, मनीष वासी सोहडी स्विफट डिजायर गाडी लेकर आए, कुछ समय शिकायतकर्ता के पास बैठकर बातचीत की। इसके बाद संजीत ने माल खरीदने के लिए 2,62,000 रूपये लिये तथा फिर उसके लडके अमित उर्फ बल्केश उम्र करीब 24 वर्ष को अपने साथ गाडी मे बैठाकर ले गये। इसके उपरान्त 29 सितंबर को उसके फोन पे से संजीत के मागने पर 7200 रूपये तथा संजीत द्वारा दिनांक 30 सितंबर को माल खरीदने के लिए दोबारा रूपये मांगने पर उसके फोन पे से संजीत के फोन पे नम्बर पर 15000 रूपये तथा उसके बेटे योगेश जो दुबई मे काम करता है के फोन पे से संजीत के फोन पे नंबरों पर 57,200 रूपये डाले थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 03 अक्टूबर को उसका भतीजा दिनेश वासी ढाणी हरसुख भोडी उसके लडके अमित उर्फ बलकेश का पता करने के लिए संजीत के घर जा रहा था तो रास्ते मे सुनील वासी भोडी किसी से फोन पर कह रहा था कि दिनांक 28 सितंबर को संदीप वासी ढाणा पचेरी राजस्थान, सन्जीत वासी भोडी, मनीष वासी सोहडी, सोमबीर वासी भोडी ने मिलकर अमित पुत्र नरेश की हत्या करके उसकी लाश को गावं भोडी की सीमा के पास कुएं मे डाल दिया। दिनेश ने घर जाकर शिकायतकर्ता नरेश को यह बात बतलाई। इस पर शिकायतकर्ता ने अपने भाई बन्धुओ के साथ सुनील वासी भोडी से उसके लडके अमित के बारे में पुछा तो सुनील ने बतलाया कि तेरे लडके अमित की लाश अभय वासी तिगरा के कुआं जो भोडी गावं की सीमा में है उसमें पडी है। इसके उपरांत वह कुआं पर पहुंचे तो कुएं में एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी, उसी समय पुलिस की गाडी भी मौके पर पहुंच गई। लोरिंग मशीन वालो को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में लाश को कुए से बाहर निकलवाकर लाश को देखा तो यह लाश शिकायतकर्ता के लडके अमित उर्फ बलकेश की थी। 
    शिकायतकर्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके लडके अमित उर्फ बलकेश की हत्या सन्जीत वासी भोडी व उसके साथी मनीष वासी सोहडी, सोमबीर वासी भोडी, संदीप वासी ढाणा पचेरी राजस्थान ने मिलकर की है तथा तथ्यों को छिपाने के लिए लाश को कुएं मे डाला है तथा इस घटना को अंजाम देने में सुनील पुत्र पृथ्वी सिंह वासी भोडी भी शामिल है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs