नारनौल, 15 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की, बल्कि विकास व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली पार्टी है।
श्रीमती चौधरी ने रविवार को अटेली विधानसभा के गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के राज में नफरत की भावना बढऩे के साथ भारत की संस्कृति विभिन्नता में एकता को तोड़ा जा रहा है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार डिप्टी सीएम वाले बयान पर कहा कि जात-पात की बात करना बिल्कुल गलत है| खास जाति के लिए सीएम या डिप्टी सीएम के पद बनाने पर कहा कि किसी जाति के लिए पदों को रिर्जव करना कांग्रेस की संस्कृति में नहीं है। जो भी योग्य व सीनियर लीडर होगा उसे सीएम व डिप्टी सीएम या मंत्री पार्टी हाई कमान के निर्देश पर ही बनाए जायेंगे। कांग्रेस पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं करती है, पार्टी हमेशा विकास व भाईचारे को जोडऩे वाली राष्ट्रीय पार्टी है। पार्टी हाई कमान या मैनीफैस्टों में चार-चार अलग जातियों के डिप्टी सीएम बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा केंद्र सरकार व भाजपा की गलत नीतियों के चलते देश के हालात कमजोर हुए है। 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के 5 साल होने के बाद भी एंटी इनकंबैंसी नहीं है| उन्होंने कहा कि राजस्थान समेत 5 राज्यों में सरकार बनाने के बाद केंद्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पूर्वमंत्री ने अटेली क्षेत्र के गांव कारिया, महासर, बोचडिय़ा, नांगल मोड आदि गांवों में सभाओं को संबोधित कर प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधा।