दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज नारनौल क्षेत्र के गाँवों का दौरा कर जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएँ सुनी|
लोगों से मिलने के बाद राव सुखबिन्द्र सिंह ने बताया कि गाँवों के युवा बेरोजगारी से परेशान हैं| पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकार रोजगार देने में विफल रही है| सेना में भी अब स्थाई नौकरी नहीं मिल रही| हरियाणा में जो भी भर्ती निकलती है वही आयोग की गलत कार्य प्रणाली के चलते कोर्ट में जाकर अटक जाती है| परिवार पहचान पत्र भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, लोग दफ्तरों के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है| जबकि सरकार ने सभी कल्याण योजनाओं को इससे जोड़ रखा है| इसके चलते लोग लाभ से वंचित हो रहे हैं|
गाँव चिन्डालिया में जनसंपर्क के दौरान हवालदार रामनिवास, मुकेश लाम्बा, योगेश, रिंकू, विक्रम, प्रदीप, मंदीप, सुरेन्द्र, हितेश, पवन, मंजीत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|