• Breaking News

    550 बैग सरकारी बाजरा अनधिकृत व्यक्ति ट्रक में भरवा ले गया, मामला दर्ज

    नारनौल, 26 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी से खरीदा गया सरकारी बाजरा जींद में बने हैफेड के गोदाम में नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि बाजरे के 550 बैग लेकर एक ट्रक निकाला था। जिसका बकायदा गेट पास भी बना था। लेकिन वह बाजरा गोदाम में नहीं पहुंचा इस बारे में सहकारी विपणन समिति के प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक के नंबर और गेट पास के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    नारनौल सहकारी विपणन समिति लिमिटेड शाखा नांगल चौधरी के प्रबंधक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि गत 13 अक्टूबर को राजस्थान नंबरों की एक गाड़ी सागर ट्रेडर्स नांगल चौधरी की दुकान से 550 बैग बाजरे के लेकर गेट पास बनवा जींद के बड़ौदा में बने हैफेड के गोदाम के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रक में सरकार द्वारा खरीदा गया बाजार था। बैग ले जाने का काम बाबा खेतानाथ ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा किया जाता है। जब कंपनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाड़ी उनके द्वारा नहीं भेजी गई थी। इस बारे में सागर ट्रेडर्स से पूछताछ की तो यह पाया कि बाजरा लेकर गई गाड़ी राजस्थान के अलवर जिला के एक व्यक्ति के नाम से है, जब उस व्यक्ति से संपर्क किया गया तो व्यक्ति ने बताया कि राजस्थान के बहरोड़ निवासी एक व्यक्ति के पास यह गाड़ी है। आगे जब जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी में जिला महेंद्रगढ़ के मुंडिया खेड़ा गांव का निवासी हरपाल सिंह अपना नाम बदलकर बाजार भरकर ले गया। पुलिस को दी गई शिकायत में प्रबंधक ने सरकार द्वारा खरीदे गए 550 बैग बाजरे की चोरी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs