नारनौल, 18 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय केशव नगर की एक विवाहिता अपने घर से 50 हजार रुपए नगद और गहने लेकर मायके गई थी, किन्तु लापता हो गई। महिला के साथ उसका दो साल का बच्चा भी है। इस बारे में महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि महिला को किसी व्यक्ति ने अगवा किया हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला केशव नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह गली नंबर 3 में किराए के मकान में रहता है। उसके पिता व मां के मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आता है, नाम पता पूछने पर वह फोन काट देता है। गत दिवस उसकी पत्नी अपने मायके मोहल्ले दशमेश नगर में जाने का नाम लेकर निकली थी। वह अपने बैग में 50 हजार रुपए नगद, 3 जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी सोने की कान के टॉप्स भी साथ ले गई थी। इस दौरान वह जयपुर में था। उसके पास मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आया कि वह अपने पीहर पहुंच गई है। कुछ देर बाद उसने फोन किया तो उसकी पत्नी का फोन स्विच ऑफ था। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने लिखा है कि उसकी पत्नी तथा 2 साल के लडक़े का किसी व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। अपहरण करने के बाद उसने उनको किसी अज्ञात जगह में रखा हुआ है। शिकायत में लिखा है कि पुलिस उसके 2 साल के बच्चे, पत्नी तथा उसके 50 हजार रुपए, गहने आदि बरामद करवाए।