नारनौल, 13 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीएम फ्लाइंग ने आज निजामपुर क्षेत्र में छापेमारी कर पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है। इन ट्रकों में ओवरलोड पाए जाने पर आरटीए विभाग की टीम ने 5 ट्रकों पर 3 लाख 75000 रुपए का जुर्माना लगाया है। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई के बाद दूसरे ओवरलोड ट्रक संचालकों में हडक़ंप मच गया। सीएम फ्लाइंग के साथ आरटीए विभाग की टीम भी रही।
सीएम फ्लाइंग को क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों व ट्रकों के चलने की सूचना मिल रही थी। इन ट्रकों में डंपरों के कारण कई हादसे भी हो चुके थे। इसके तहत आज सीएम फ्लाइंग के डीएसपी दिनेश यादव के दिशा निर्देशों पर फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल ने आरटीए विभाग की टीम को साथ लेकर निजामपुर क्षेत्र के बखरीजा जॉन में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम को सुबह 5 ओवरलोड ट्रक दिखाई दिए। इन ट्रकों को टीम ने जब चेक किया तो इनमें क्षमता से अधिक माल भरा हुआ था। जिस पर सीएम फ्लाइंग ने इन ट्रैकों पर कार्रवाई करते हुए सभी पर तीन लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इससे पूर्व भी सीएम फ्लाइंग द्वारा निजामपुर और नांगल चौधरी क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।