नारनौल, 19 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी क्षेत्र में सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए आज एक आरोपी के पास से करीब 39 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं। सीआईए की टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपित से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपित दिनेश उर्फ दाना वासी निमली दादरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि दिनेश उर्फ दाना वासी निमली दादरी कैम्पर गाड़ी में नांगल चौधरी बाईपास ठेके से अवैध शराब भरकर नांगल कालिया बस अड्डा की तरफ जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो आरोपित को अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने टोल टैक्स से नांगल चौधरी की तरफ नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी, कुछ समय बाद एक कैम्पर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिनेश उर्फ दाना उपरोक्त बतलाया, गाड़ी की तलाशी लेने पर करीब 39 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया।