नारनौल, 16 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रदेश में 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के लिए होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के दौरान जिला महेंद्रगढ़ में भी 41 केंद्र बनाए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। ये निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ सीईटी परीक्षा को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 41 परीक्षा केंद्रों पर प्रति शिफ्ट लगभग 20500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दोनों दिन कुल चार शिफ्ट होंगी। इन सभी परीक्षार्थियों की सुरक्षा व आवागमन की व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डीसी ने बताया कि जिला की धर्मशाला, सराय व रेस्ट हाउस में ठहरने वालों की पूरी सूचना जिला प्रशासन को रहेंगी। सर्विस प्रोवाइडर के सभी कर्मचारियों की वैरिफिकेशन होगी।
पिछली बार की तरह परीक्षा बिना किसी बाधा व गड़बड़ी के पूरी कराई जाएगी। परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा। जिला में 383 बसों की जरूरत होगी। सभी एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर रहेंगी। यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की जाएंगी। आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। यूरेका पब्लिक स्कूल में कंट्रोल रूम होगा।