नारनौल, 22 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय अग्रवाल सभा भवन में भगवद गीता पाठ में आरती के समय सोने की चेन चोरी करने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुमन वासी मेरठ, सुमन वासी टीपी नगर मेरठ और नीतू वासी टीपी नगर मेरठ के रूप में हुई। गिरफ्तार महिला आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी नारनौल निवासी प्रशांत ने थाना शहर नारनौल में सोने की चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि 18 सितंबर से 24 सितंबर तक अग्रवाल सभा भवन में भगवद गीता का पाठ किया जा रहा था| 21 अक्टूबर को शाम के समय ज्यादा भीड़ हो गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि भीड़ में अज्ञात औरतों ने आरती के समय 6-7 सोने की चेन चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।