नारनौल, 20 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए नारनौल की टीम ने थाना सदर नारनौल क्षेत्र में गाँव मंढाना से वर्ल्ड कप के भारत-बांग्लादेश टीम के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीआईए नारनौल की टीम ने आरोपितों के पास से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपितों की पहचान सुनील वासी अमरपुर जोरासी, निहाल वासी नारनौल व जितेंद्र वासी नारनौल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नारनौल में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
सीआईए नारनौल की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सुनील वासी अमरपुर जोरासी, निहाल वासी नारनौल व जितेंद्र वासी नारनौल मिलकर बुकी चलाते हैं और आज सोनू वासी मंढाना के प्लॉट में अपने साथियों के साथ वर्ल्ड कप के भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट मैच पर लैपटॉप व मोबाइलों पर सट्टा खिला रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए ने रेडिंग पार्टी तैयार कर बतलाए हुए स्थान पर रैड की। जहां पर 3 लडक़े मोबाइल व लैपटॉप से मैच पर सट्टा खिलाते हुए मिले। टीम ने उनको काबू कर वहां से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर नारनौल में मामला दर्ज किया उन्हें गिरफ्तार किया गया।