• Breaking News

    22 वर्षीय युवती और विवाहिता गायब, मामले दर्ज

    नारनौल, 12 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले में लड़कियों और महिलाओं के लापता होने का सिलसिला अब भी जारी है| आज दो अलग-अलग जगह से एक युवती और एक विवाहिता के गायब होने के मामले सामने आये हैं| 
    नारनौल के एक मोहल्ला से एक 22 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती अपने साथ फोन भी लेकर गई है, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। जिसके कारण लडक़ी के परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है। परिजनों ने इसकी शिकायत शहर थाना में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला शुरू दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला खडख़ड़ी से रात के समय 22 वर्षीय एक युवती अपने घर से लापता हो गई। युवती ने एक मोबाइल भी अपने साथ लिया हुआ है, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। लापता युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी लडक़ी रात को घर से कहीं निकल गई। जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया तो फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने सभी रिश्तेदारियों और भाईचारे में पता किया, लेकिन किसी जगह उसकी लडक़ी का पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर लापता लडक़ी की जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    उधर नारनौल शहर से ही  बाजार जाने का बहाना बनाकर एक विवाहिता घर से गायब हो गई| इस बारे में विवाहिता के पति ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त व्यक्ति बिहार का रहने वाला है तथा यहां पर मिस्त्री का काम करता है।
    मोहल्ला फलसा में रहने वाले बिहार के एक मिस्त्री ने बताया कि वह गाडिय़ों का मिस्त्री है तथा उसने शहर में दुकान की हुई है। गत दिवस वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था और उसकी पत्नी घर पर थी। दोपहर को करीब 1:30 बजे वह घर पर बाजार जाने की बात कह कर गई थी। बाजार से उसको कोई सामान लेकर आना था, लेकिन वह शाम तक बाजार से वापस नहीं आई। इस पर उन्होंने कई जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वह अपने साथ पहने हुए गहने भी ले गई। कई जगह तलाश करने पर भी जब वह नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को  है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs