• Breaking News

    डॉ नसीब कुमार को मिला सर्वपल्ली राधाकृष्णन ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड-2023

    भिवानी, 01 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) 
    अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शहर पोर्ट ब्लेयर के जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में "सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, विज्ञान और इंजीनियरिंग में हालिया परिवर्तन" विषय पर तीन दिवसीय (29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2023 तक) अंतर्राष्ट्रीय बहुविषयक सम्मेलन का आयोजन किया गया | जिसमें डॉ. नसीब कुमार ने ऑनलाइन रूप से भाग लेकर "कॉलेज के छात्रों के बीच भावनात्मक बुद्धिमत्ता, समायोजन और तनाव के बीच संबंधों का अध्ययन" विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया | इस सम्मेलन के दौरान डॉ. नसीब कुमार सहायक प्रोफेसर मनोविज्ञान एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी को उनके शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार "सर्वपल्ली राधाकृष्णन ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड-2023" से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर डॉ. नसीब कुमार द्वारा आईसीईआरटी के चेयरमैन डॉ. संदीप सिंहमार, जनरल सेक्रेटरी संदीप सिहाग व कोर कमेटी के अन्य सभी सम्मानित पदाधिकारीयों का धन्यवाद किया| 
    इस अवसर पर आईसीईआरटी के चेयरमैन डॉ. संदीप सिंहमार ने कहा की हम बेहद खुश और प्रसन्न हैं कि यह पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को दिया गया है जो इसका असली हकदार है। यह पुरस्कार डॉ. नसीब कुमार की विशिष्ट सेवाओं, रचनात्मकता, नवाचारों और सबसे उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षा समुदाय और समाज में इनके योगदान को मान्यता देता है। इससे पहले भी डॉ. नसीब कुमार को “मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले एक्सीलेंस अवार्ड, इंडियन यूथ आइकन अवार्ड, चाणक्य अवार्ड, बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर एक्सीलेंस अवार्ड, बेस्ट रिसर्चर अवार्ड और एकलव्य अवार्ड" जैसे सम्मान से नवाजा जा चुका है l

    Local News

    State News

    Education and Jobs