• Breaking News

    नांगल चौधरी हलके के 15 किमी रास्ते और तीन ढाणियों की फिरनी होंगी पक्की

    नारनौल, 07 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी हलके के गांव नायन की ढाणी छावड़ी, ढाणी चीमी एवं ढाणी बिसना की फिरनियों को पक्का करने के लिए हरियाणा सरकार ने 87 लाख 85 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही 15 किलोमीटर की लम्बाई के एक से दूसरे गांव को जोड़ने वाले रास्ते भी पक्के करने की स्वीकृति सरकार से प्राप्त हो चुकी है।
    इसमें मुख्य रूप से इस्लामपुर से मूसनोता बॉर्डर, गंगूताना से दौखेरा, बसीरपुर व्यायामशाला से मुकुंदपुरा रास्ता, ढाणी किशना की से पीडब्ल्यूडी रोड, मेघोत हाला फिरनी से बखरीजा बॉर्डर, रायमलिकपुर से गोठड़ी बार्डर, अकबरपुर से भोजावास, बलाहा कला से नावता बॉर्डर, दोचाना राजवंशी स्कूल से जादूपुर, जालपोड़ा से ऊँटोली रोड, बदोपुर नदी का रास्ता, कमानियां से अकबरपुर स्कूल, नांगल पीपा से कमानियां, ढाणी नरड़ से पीडब्ल्यूडी रोड़, रोपड़ सराय की ढाणी लौढा से पीडब्ल्यूडी रोड सम्मिलित हैं।
    नांगल चौधरी के विधायक डा अभय सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नायण की ढाणियों की फिरनी का कार्य अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए यह प्रस्ताव सरकार को कुछ महीने पहले भिजवाया था तथा सरकार ने अब प्रस्तावित राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
    इसी तरह का एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले 4 कर्म चौड़ाई के रास्ते कच्चे होने की वजह से न केवल गांवों के बीच आवागमन में परेशानी होती है अपितु इसके साथ ही इससे उन रास्तों पर पडऩे वाली कृषि भूमि में पहुंचने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन रास्तों का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया था जो अब मंज़ूर हो गया है।
    डा. यादव ने बताया कि नांगल चौधरी हलके में 4 करम और उससे अधिक चौड़ाई के एक सौ से अधिक रास्ते पिछले नौ साल में पक्के किए जा चुके हैं। उनका यह प्रयास रहेगा कि शेष बचे हुए चार करम के रास्ते भी सरकार के इसी कार्यकाल में पक्के कर दिए जाएँ उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ों के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य भी अगले एक महीने के अंदर प्रारंभ हो जाएगा जिसके अंतर्गत सभी सडक़ों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत का काम किया जाएगा। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs