नारनौल, 15 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव शोभापुर में नेशनल हाईवे नंबर 148बी पर रोड के पास बनी कई दुकानों से चोर सामान की चोरी कर ले गए। यहां चाय की दुकान से चोर 3 हजार रुपए नगद और अन्य सामान चुरा ले गए। इस बारे में पीडि़त दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दी है। इनके अलावा चोर अन्य तीन चार दुकानों से भी चोरी कर ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
गांव शोभापुर के जय भगवान ने नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर रोड के साथ शराब के ठेके के नजदीक चाय की दुकान की हुई है। इस चाय की दुकान में से चोर ताला तोडक़र दुकान में रखे 3000 रुपए नगद के अलावा दो गैस सिलेंडर, एक नमकीन का कार्टून व सिगरेट बीड़ी चुरा ले गए। इस बारे में पीडि़त जयभगवान ने पुलिस में शिकायत दी है।
पीडि़त दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान के अलावा चोर इसी रात को सेका गांव निवासी संजय, भागीरथ, नरेंद्र तथा कोजिंदा निवासी दलिप की दुकान से भी चोरी कर ले गए। पीडि़त दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत देकर चोरों को पकडऩे तथा चोरी किया हुआ सामान वापस दिलाने की मांग की है।