नारनौल, 09 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से 10 अक्टूबर से डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें 18 से 45 वर्ष का कोई भी बेरोजगार पुरूष एवं महिला प्रशिक्षण ले सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशिका स्वेता गुप्ता ने बताया कि पंजीकरण के लिए प्रार्थी कार्यालय में आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की ओर से निशुल्क करवाए जाते हैं तथा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत सीटे बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए आरक्षित है।
दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रशिक्षणार्थी का ऋण आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंको में स्वीकृति के लिए भेज दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली अनुदान राशी (सब्सिडी) के बारे में बताया जाता है। इसके साथ साथ बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।