शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट, ढाणी बाठोठा द्वारा स्थानीय यादव धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया| जिसमें बिजली निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और अध्यक्षता माजरी धाम के सुमित गुरूजी ने की|
शिविर का शुभारम्भ राव सुखबिन्द्र सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया| इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि शहीदे आजम के जन्मदिन पर रक्तदान उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली और बहुत ही पुण्य का कार्य है| रक्त ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता है, केवल इन्सान ही दूसरे इन्सान को दे सकता है| जब भी हम रक्तदान करते हैं, किसी न किसी जरूरतमंद का जीवन सुरक्षित करते हैं| इसीलिए रक्तदान को जीवन दान कहा जाता है| आप द्वारा दिया गया रक्त जिसे भी चढ़ाया जायेगा वह और उसका परिवार आपको दुआएं देगा| उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और कुछ दिन में अपने आप रक्त पूरा हो जाता है| इतना ही नहीं रक्तदान करने से व्यक्ति कई रोगों से बचा रहता है| इसलिए हर स्वस्थ आदमी को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए|
उन्होंने आयोजक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करके टिंकू प्रधान और उनके साथियों ने मानवता की सेवा का महत्त्वपूर्ण कार्य किया है| उन्होंने कहा कि जो लोग रक्तदान कर रहे हैं वे सब बधाई के पात्र हैं| मैं सभी रक्तदाताओं और संस्था के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आगे भी संस्था इसी प्रकार जनहित के कार्य करती रहेगी| इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, समाजसेवी राजकुमार एडवोकेट, विनोद सैनी, विपिन शर्मा, महंत प्रेमदास, मनोज सेकवाल, कैप्टन अभिजीत यादव आदि ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया| शिविर में कुल 62 युवाओं ने रक्तदान किया, जबकि इससे तीन 150 से अधिक रक्तदाता उपस्थित हुए थे| सभी रक्तदाताओं को मुख्यातिथि ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया| शिविर में आयोजक संस्था के पदाधिकारी और काफी संख्या में युवा उपस्थित थे|