अटेली रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनने वाला अंडर पास पूरा न बनाये जाने से नाराज़ लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन कर पूरा अंडर पास बनाने की मांग की और साथ ही काम पूरा न करने पर पुन: धरना शुरू करने की चेतावानी दी |
लोगों का कहना है कि कॉरीडोर लाइन के नीचे तो अंडरपास बना दिया गया लेकिन रेलवे लाइन के नीचे नहीं बन पाया है। जिससे आम लोगों को अंडर पास की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अंडर पास बनवाने के लिए संघर्ष समिति ने अनिश्चित कालीन धरना दिया था। कारिडोर के नीचे अंडर पास बनाने के बाद धरना उठा दिया गया था, लेकिन रेलवे लाइन के नीचे यह अंडर पास तीन माह के बाद भी नहीं बन पाया है जिससे संघर्ष समिति सदस्यों व आस-पास के लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।
संघर्ष समिति के प्रधान डा. राजेन्द्र खरब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रेलवे लाइन के नीचे अंडर पास बनवाने की मांग की गई। विरोध कर रहेे लोगों का कहना है कि अंडर पास न बनने से उनको एक-एक दिन की परेशानी होती है। गांव तोबड़ा का शमशानघाट पटरी के दूसरी ओर होने से पटरी पार कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ता है। ट्रेन कब आ जाए इसका भय पटरी पार करते समय सताता रहता है। उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अंडर पास का काम जल्द शुरू नहीं किया गया तो संघर्ष समिति फिर से धरने पर बैठ जाएगी।