• Breaking News

    बदली न करने पर स्वीपर ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को दिलवाई धमकी, स्टाफ हड़ताल पर

    नारनौल, 20 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय नागरिक अस्पताल में एक महिला स्वीपर द्वारा बदली न किये जाने पर मेडिकल सुपरीटेंडेंट को कथित रूप से लड़के भेजकर जान से मारने की धमकी दिलवाए जाने से नाराज अस्पताल के स्टाफ ने आज कलम छोड़ हड़ताल की। हड़ताल के कारण नागरिक अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। बाद में सीएमओ के आश्वासन पर सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर चले गए। इससे पूर्व कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल के गेट के सामने इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन भी किया। 
    वहीं दूसरी ओर महिला स्वीपर ने भी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने इन आरोपों को नकारा है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
    नारनौल का नागरिक अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है। अब नया मामला यहां की एक महिला स्वीपर व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के बीच हुए विवाद का है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की माने तो एसएनसीयू वार्ड में एक महिला स्वीपर की ड्यूटी थी। जिसको सुपरवाइजर ने बदलकर जच्चा बच्चा वार्ड में लगा दिया।
    उक्त महिला स्वीपर अपनी बदली करवाने के लिए सीएमओ के पास गई थी। सीएमओ ने उसको एप्लीकेशन पर साइन करवाने के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के पास भेज दिया था। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कंवर सिंह का कहना है कि महिला स्वीपर उनके पास बदली करवाने के लिए आई थी। इस पर उन्होंने महिला स्वीपर को केवल यह कहा था कि उनका काम ड्यूटी लगाने का नहीं है। यह काम सुपरवाइजर का है। वह अपने सुपरवाइजर के पास जाए। 
    दूसरी ओर महिला स्वीपर का आरोप है कि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने उसके लेटर पर साइन नहीं किया तथा उसके साथ सही व्यवहार भी नहीं किया। इसके बाद वह वापस आ गई तथा अपनी ड्यूटी पर चली गई। ड्यूटी पर जाने के बाद वह दोपहर 2:00 बजे अपने घर चली गई थी महिला स्वीपर का कहना है कि उसका बच्चा सुबह स्कूल जाता है तथा वह भी बीमार चल रही है इसलिए उसने बदली करवाने के लिए कहा था लेकिन मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया।
    मेडिकल सुपरिंटेंडेंट का कहना है कि महिला स्वीपर द्वारा उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि महिला स्वीपर अपनी ड्यूटी चेंज करवाने के लिए उन पर नाजायज दबाव डाल रही हैं। उनका आरोप है कि गत दिवस शाम के समय 5-6 लडक़े आए थे। जिन्होंने धमकी दी है कि स्वीपर की ड्यूटी चेंज नहीं की तो वे उसको मार देंगे। उन्होंने बताया कि इसी मामले को लेकर आज अस्पताल के पूरे स्टाफ ने हड़ताल की थी, उन्होंने कहा कि सारा स्टाफ उनके साथ है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs