• Breaking News

    पुलिस ने सेका में लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया

    नारनौल, 13 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बुधवार को थाना सदर नारनौल के अंतर्गत आने वाले गांव सेका में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ ने साइबर अपराध के बारे में जागरूकता अभियान चलाया व ग्रामीणों को बताया कि आज साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बारे में जागरूक रहें। किसी के बहकावे में आ कर किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक संबंधित जानकारी, निजी जानकारी न बताएं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
    थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों का ध्यान शिक्षा व खेलों की तरफ करें ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सकें। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। गांव में किसी प्रकार की गुटबाजी से दूर रहें। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशा बेचने वाले की सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 पर दें। पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति का माहौल बना कर आम जनता की सुरक्षा की भावना पैदा करना होता है। कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बचना नहीं चाहिए। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs