नारनौल, 27 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रधान डाकघर नारनौल में अगस्त माह की पेंशन 29 सितंबर से 18 अक्टूबर तक वार्ड अनुसार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक वितरित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर अशोक कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 4 की पेंशन 29 सितंबर को व वार्ड नंबर 5 की 30 सितंबर को पेंशन वितरित की जाएगी। इसी प्रकार वार्ड 6 की 3 अक्टूबर को, वार्ड 8 की 4 को, वार्ड 9 की 5 को, वार्ड 10 की 6 को, वार्ड 11 की 7 को, वार्ड 13 की 9 को, वार्ड 14 की 10 को, वार्ड 15 की 11 को व वार्ड 17 की 12 अक्टूबर को पेंशन वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 व 22 की 13 अक्टूबर को, वार्ड नंबर 2 व 23 की 14 को, वार्ड नंबर 24 की 16 को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर कोई पेंशनर बच जाता है तो वार्ड नंबर 1 से 11 तक बचे हुए पेंशनरों को 17 अक्टूबर को व वार्ड नंबर 13 से 24 तक के बचे हुए पेंशनरों की पेंशन 18 अक्टूबर को वितरित की जाएगी। सभी पेंशनर वार्ड अनुसार ही अपनी पेंशन लेने के लिए आएं।