महेंद्रगढ़ शहर की प्रजापति धर्मशाला में रविवार को बाल चरित्र निर्माण सभा द्वारा कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व श्रीश्री 1008 विज्ञानन्द महाराज ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान की अति आवश्यकता है। प्रजापति समाज ने कंप्यूटर लैब खोलकर देश के भविष्य युवाओं को कंप्यूटर क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने का जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। आज बच्चों की शिक्षा में कंप्यूटर एक जरूरत बन गया। उन्होंने प्रजापति समाज को आश्वस्त किया कि वे समाज द्वारा किए जा रहे कार्य में संस्था को पांच कंप्यूटर देकर अपना सहयोग करेंगे तथा भविष्य में किसी तरह की कोई आवश्यकता हुई तो वह अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेंगे उन्होंने 11 हजार रुपये का अनुदान भी अपने निजी कोष से प्रजापति धर्मशाला में देने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रजापति समाज बहुत मेहनती और सुलझा हुआ समाज है, जिन्होंने अपनी मेहनत और बलबूते पर देश व प्रदेश में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि वे पांच बार महेंद्रगढ़ से विधायक रहे हैं उनके राजनीतिक जीवन में प्रजापति समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता | इस समाज ने उनके राजनीतिक मार्ग को आगे बढ़ाने में बहुत सहयोग किया है जिसके लिए वे प्रजापति समाज के आभारी है। इस अवसर पर श्री श्री 1008 विज्ञानंद महाराज ने भी प्रजापति द्वारा समाज द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर सुधीर दीवान और पूर्व प्रवक्ता ओमप्रकाश टौंक सहित अनेक लोग उपस्थित थे|