नारनौल, 06 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
मंडी अटेली क्षेत्र से दो विवाहित महिलाएं अपने मायके से लापता हो गई। इनमें एक रक्षाबंधन पर अपने घर आई हुई थी, जबकि दूसरी कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। दोनों के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव गढ़ी रुथल के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी लडक़ी की शादी गांव नांगल में की हुई है। वह रक्षाबंधन पर अपने मायके गढ़ी रुथल आई हुई थी। गत दिवस वह अटेली मंडी कपड़े लेने के लिए गई थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं आई। इसके बाद उन्होंने महिला की कई जगह तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिली।
वहीं दूसरी ओर सुंदरह गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री की शादी गत 5 फरवरी को ही हुई थी। कुछ दिनों से वह गांव सुंदरह में अपने मायके ही रह रही थी। गत दिवस वह कॉलेज में जाने का नाम लेकर गई थी, लेकिन वह कॉलेज से वापस नहीं आई। उसके पास दो मोबाइल नंबर हैं, लेकिन दोनों ही नंबर बंद आ रहे हैं। उन्हें शक है कि निजामपुर गांव के पास का कोई युवक उसकी लडक़ी को भगा ले गया।