शहर के एक मोबाइल विक्रेता से 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी अमित वासी मोहनपुर को थाना शहर नारनौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| आरोपित पर पहले भी अपहरण व रेप और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
मोहल्ला चौधरियान नारनौल निवासी दीपक ने कल 8 अगस्त को सिटी थाना नारनौल में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहिनी गली के पास उसकी मोबाइल शॉप है, कुछ दिन पहले अमित उर्फ चेतन वासी मोहनपुर नाम का कस्टमर फोन ठीक कराने आया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि फोन ठीक करने के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और 50 हजार रुपए मांगे। सात अगस्त को रात के समय 5 लाख रुपए की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की दुकान से मोबाइल ठीक कराया था, मोबाइल ठीक कराने के पैसे ना देने और पैसों के लालच में आरोपी ने रंगदारी की मांग की थी। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।