• Breaking News

    खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली

    नारनौल, 02 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आजाद चौक के पास कन्फेक्शनरी की दो दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में टीम को दो दुकानों से एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली हैं। दोनों दुकानों से टीम ने तीन सैंपल लेकर सीज किए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। टीम अब दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में है।
    खाद्य सुरक्षा विभाग जिला महेंद्रगढ़ की टीम को सूचना मिल रही थी कि शहर के आजाद चौक के पास विभिन्न कन्फेक्शनरी वाले दुकानदार एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं। शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग से जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी की टीम ने आजाद चौक के पास सोनू स्वीट्स और शान कन्फेक्शनरी की दुकान पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से कोल्ड ड्रिंक की कुछ बोतल एक्सपायरी डेट की मिली हैं। 
    उन्होंने दोनों दुकानों से तीन सैंपल लेकर सीज किए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बचने के जुर्म में उनके खिलाफ थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया जाएगा। वहीं लिए हुए सैंपलों की जांच करवाई जाएगी। अगर सैंपल फेल आते हैं तो नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। टीम द्वारा की गई इस छापेमारी से आसपास के दुकानदारों में भी हडक़ंप मच गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs