• Breaking News

    ठेके पर लूट व आग लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

    नारनौल, 08 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी के गांव थनवास में शराब के ठेके पर लूट करने और आग लगाने के मामले में थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी नांगल चौधरी और राजस्थान में लूट, चोरी, मारपीट, तोडफ़ोड़ करने के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा और नकदी बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने में चोरी की बाईक का प्रयोग किया था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय ने पेश किया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप वासी घसोला ने थाना नांगल चौधरी में शराब के ठेके पर लूट करने और आग लगाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 04 सितंबर को दोपहर के समय थनवास गांव के ठेके पर 2 लडक़े मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और हथियार के बल पर सेल्समैन से रुपए लूट लिए और सेल्समैन को कहा कि तेरे ठेकेदारों को बतलाया था कि इस इलाके में ठेके चलाने हैं तो हर महीने 60 हजार रूपए मंथली के रूप में देने होंगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मंथली की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने हथियार के बल पर ठेके के अंदर घुसकर शराब की बोतलें फोडक़र आग लगा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस ने एक देसी कट्टा और नकदी बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने में चोरी की बाईक का प्रयोग किया था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs