स्थानीय कैनाल रेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर व अन्य नेताओं के सामने पूर्व सांसद श्रुति चौधरी व मौजूदा विधायक राव दान सिंह के पुत्र अक्षत राव के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों के समर्थक ऑब्जर्वर के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। इसलिए वे कमरे के अंदर जाने को लेकर एक दूसरे से भिड़ पड़े। हालात को देखते हुए रेस्ट हाउस में पुलिस भी बुलानी पड़ी। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
स्थानीय केनाल रेस्ट हाउस में कांग्रेस की जिला स्तरीय अहम बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें एआईसीसी कोऑर्डिनेटर धीरूभाई पटेल पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श करने आए। इस बैठक में कांग्रेस को जिला प्रधान बनाने, संगठन को मजबूत करने व आने वाले एमपी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की फीडबैक ली जानी थी। इन नेताओं के सामने पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के समर्थकों व विधायक राव दान सिंह के पुत्र अक्षत राव के समर्थक अपनी ताकत दिखाने लगे। बताया जा रहा है कि एक गुट के लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था, इस पर दूसरे गुट ने एतराज किया। इसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए व नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के एक गुट के समर्थको ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी। इस गुट के लोगों का कहना था कि दूसरे गुट के लोगों को ही केवल एंट्री दी जा रही थी इसलिए यह नौबत आई। वहीं इस घटनाक्रम के बाद नारनौल में ही पहुंची पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना का उन्हें पता नहीं है, लेकिन अगर इस प्रकार हुआ है तो यह गलत है।