नारनौल, 26 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
क्षेत्र के एक गांव से एक 20 वर्षीय लडक़ी बिना बताए घर से लापता हो गई। उसके पिता का कहना है कि लडक़ी अपने साथ उसकी एक मोटरसाइकिल भी ले गई। इस बारे में लडक़ी के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उसकी लडक़ी व बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव हमीदपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री गत दिवस सुबह करीब 11:30 बजे बिना किसी को बताएं लोवर और टी शर्ट में ही उसकी काले रंग की सप्लेन्डर मोटरसाइकिल लेकर कहीं चली गई। जिसके बाद उसने कई जगह उसकी तलाश भी की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। वह शाम तक भी घर वापस नहीं आई। जिस पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा कर उसकी बेटी और बाइक को तलाश करने की मांग की है।