नारनौल, 07 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल के एक मात्र हुडा सेक्टर में जिन लोगों ने अपने घरों के सामने रोड बरम या ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है और जिसके कारण सीवर और बरसाती पानी की लाइन दबकर जाम हो गई हैं, उनके अतिक्रमण अब हुडा द्वारा हटवाए जायेंगे| इस सम्बन्ध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी के सम्पदा अधिकारी ने भवन मालिकों को सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी है|
सम्पदा अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन लोगों ने हुडा की भूमि या रोड बरम पर स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण करके विभाग की सीवर और बरसाती पानी की लाइन को दबा दिया है, वे तीन दिन के अंदर-अंदर अपना अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें, अन्यथा विभाग अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रोड बरम पर किये गए अतिक्रमण हटाएगा| जिससे किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए स्वयं भवन मालिक जिम्मेदार होंगे|
यहाँ बता दें कि हुडा में अधिकांश लोगों ने अपने घरों के सामने रोड बरम पर पेड़ पौधे लगाकर या चबूतरे आदि बनाकर कच्चे-पक्के अतिक्रमण किये हुए हैं और उसके नीचे सीवर और बरसाती पानी की लाइन दब गई हैं, जिससे सेक्टर का सीवर अक्सर ब्लाक रहता है और बरसाती पानी की निकासी भी नहीं होती|