• Breaking News

    लिपिक वर्गीय कर्मियों ने मनाया ब्लैक फ्राइ-डे, काली पट्टी बांधकर जताया रोष

    नारनौल, 15 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महेंद्रगढ़ जिले के कार्यालयों में कार्यरत लिपिकीय कर्मियों ने आज चेतावनी दिवस मनाया। जिसके तहत सभी कार्यालयों में लिपिकीय वर्ग के कर्मियों ने काले कपड़े पहनकर व काला रिबन लगाकर ब्लैक फ्राइडे/चेतावनी दिवस मनाया गया।
    संघ के जिला प्रधान दिनेश ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ राज्य के प्रधान विक्रांत तंवर व उनकी टीम के साथ वार्ता हुई थी। जिसमे मुख्यमंत्री ने लिपिकों के 42 दिन के हड़ताल के समय में से 35 दिन ऑन ड्यूटी मानते हुए केवल 7 दिन की छुट्टी काटने के बारे में आश्वासन दिया था, परंतु सरकार आज तक भी अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है। जिससे हरियाणा के 22 के 22 जिलों के सभी लिपिक कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सभी लिपिकीय वर्ग कर्मी सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह अपने वादे पर खरा उतरे और 35 दिन को ऑन ड्यूटी मानते हुए एक लेटर जारी करे, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है पूरे हरियाणा के लिपिकीय कर्मी पुन: जोरदार आंदोलन करने के लिए विवश होंगे| 
    उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके कार्य की समीक्षा बिना भेदभाव के और वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करते हुए निर्धारित समय सीमा में करवाई जाए और सभी लिपिकीय वर्ग की एकमात्र मांग 35400 रुपये वेतन को पूरा करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs