नारनौल, 27 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित शास्त्री नगर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाकर उसमें रखे 50 हजार रुपए नगद व एलइडी टीवी के अलावा अन्य सामान चुरा लिया। इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मकान में तसल्ली से चोरी की तथा घर का सारा सामान भी बिखेर दिया।
मोहल्ला शास्त्री नगर में चोर एक मकान के ताले तोडक़र चोरी कर ले गए। इस बारे में पीडि़त महिला शारदा देवी ने बताया कि उसने शास्त्री नगर में एक मकान बनाया हुआ है। जिसका नंबर 819 है। उसने बताया कि वह अपने मकान को बंद करके कहीं पर गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया। अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि चोरों द्वारा घर के सारे ताले तोड़ दिए गए वहीं घर में लगे सीसीटीवी के कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद चोरों ने घर के अंदर रखे 50 हजार रुपए नगद के अलावा एक एलइडी टीवी वह कुछ अन्य सामान भी चुरा लिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।