नारनौल, 29 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया। पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने बताया कि महेंद्रगढ़ एसपी नितिश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा पावर हॉर्न का प्रयोग करने और वाहन पर लाल-नीली लाइट/बत्ती लगाकर चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक पुलिस की टीम और जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने स्पेशल अभियान के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 100 से अधिक वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना लगाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सडक़ सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। परंतु कुछ चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते, इसलिए उनके खिलाफ समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है।