नारनौल, 26 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी के वार्ड नंबर 7 में कृष्णावती नदी की पुलिया ने नीचे एक शव मिलने से क़स्बे में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने के प्रयास किए। सफलता नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम कराने शव को नारनौल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नपा प्रशासन पुलिया के पास कचरा एकत्र करता है। दुषित वातावरण रहने के कारण लोग इधर घूमने भी नहीं आते। मंगलवार की दोपहर बकरी चराने वाले कुछ चरवाहे कचरे के पास पहुंच गए। उन्हें कूड़े के नीचे दबे हुए युवक की टांगे दिखाई दी। नजदीक से देखने पर मृत युवक दबा होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने तुरंत वार्ड वासियों को स्थिति से अवगत कराया, जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मृतक के शरीर पर चोट के निशान चेक किए, प्रथम दृष्टया चोट के निशान भी नहीं मिले। एकत्र लोगों को शव दिखाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए। शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल नारनौल में भेजा गया है।
थाना इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिया के नीचे करीब 35-36 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, ऐसे में पोस्टमार्टम होने पर ही क्लीयर हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि अभी शिनाख्त का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद पोस्टर्माटम व अन्य कार्रवाई की जाएगी।